RDX से भरा बैग ले चल पड़े थे मुंबई पुलिस के नए कमिश्‍नर हेमंत नगराले

मुंबई : मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर हेमंत नगराले महाराष्ट्र में कई अहम पदों पर रहते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्र रहे नगराले 1987 बैच के आइपीएस हैं। उनकी पहली तैनाती नक्सल बहुल जिले चंद्रपुर में एएसपी के तौर पर हुई थी। सोलापुर में तैनाती के दौरान उन्होंने 1992 के दंगों को कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया था।
रत्नागिरी में एसपी के तौर पर एनराल-दाभोल मामले को संभाला था। वे प्रतिनियुक्ति पर सीबीआइ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ताज होटल पर आतंकी हमले के दौरान उन्होंने आरडीएक्स से भरे बैग को बरामद कर उसे खुद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था। बाद में होटल में फंसे लोगों को बाहर निकालने में भी मदद की थी। वे नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। जनवरी 2021 से वे महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी देख रहे थे। गोल्फ और टेनिस के शौकीन नगराले राष्ट्रपति पदक, विशेष सेवा पदक और आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित हो चुके हैं। वे जूडो में ब्लैक बेल्ट धारक हैं। अखिल भारतीय पुलिस खेलों में भी वे कई पदक जीत चुके हैं।
गौरतलब है कि मुंबई में पुलिस अधिकारी सचिन वझे को लेकर बीते चार दिनों से चल रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच मुंबई पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह को पद से हटाकर महानिदेशक होमगार्ड जैसी जिम्‍मेदारी सौंप दी गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे हेमंत नगराले को मुंबई का पुलिस आयुक्त बना दिया गया है। इस बदलाव को लेकर विपक्षी दल भाजपा द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। बता दें कि शनिवार देर रात हुई सचिन वझे की गिरफ्तारी से सरकार पर दबाव बढ़ गया है। एनआइए को सचिन वझे के खिलाफ लगातार सबूत मिलते जा रहे हैं। एनआइए जांच में ये भी बात सामने आ चुकी है कि एंटीलिया मामले में चर्चा में रही इनोवा कार मुंबई पुलिस मुख्यालय में स्थित क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआईयू) के बाहर खड़ी मिली। संदेह के घेरे में आ चुके सचिन वझे ने इस कार का प्रयोग किया है और उनकी रिपोर्टिंग पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.