मुंबई : निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगाम
मुंबई : मुंबई मनपा के मुख्य लेखा परीक्षक विभाग ने उन 39 निजी अस्पतालों पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की है जो कोरोना काल में इलाज के लिए अपनी फीस को दोगुना कर दी थी। दरअसल पिछले साल मनपा ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई में कोरोना केयर सेंटर और कोरोना स्वास्थ्य केंद्र शुरू किए। कुछ कोरोना रोगी सरकारी या मनपा अस्पतालों में जाने के लिए अनिच्छुक थे।
ऐसे मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन देखा गया कि शुरुआती दिनों में, निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों से इलाज के लिए दोगुना शुल्क लिया जाता था। जैसे ही लाखों रुपये का बिल सौंपा गया, कई मरीज और उनके रिश्तेदार अस्पताल से भाग गए। ऐसे में सरकार ने निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों की लूट को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की थी। मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में शिकायत करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि जारी किए गए थे।