विरार : रिश्वत लेते रंगे हाथ इंजीनियर गिरफ्तार

विरार : ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को वसई-विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति (एफ) में कार्रवाई करते हुए कार्यरत अतिक्रमण इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार वसई विरार शहर मनपा विभागीय कार्यालय पेल्हार (एफ) में अतिक्रमण विभाग में कार्यरत नीलेश कोरे को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। गौरतलब हो कि शिकायतकर्ता को 3 बांधकाम करना था। उक्त बांधकाम न तोड़ने के एवज में नीलेश ने एक रूम का 10 हजार यानि कुल मिलाकर 30 हजार रुपये की मांग किया था। संबंधित मामले की शिकायत शिकायतकर्ता ने ठाणे एंटी करप्शन ब्युरो में किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.