वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत चिंचोटी क्षेत्र में मोटरसाइकिल व ट्रक में टक्कर, एक की मौत
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत चिंचोटी क्षेत्र में बाइक ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 59 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक 35 वर्षीय व्यक्ति जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मुम्बई शहर के कांदिवली पूर्व का रहनेवाला रामसेवक शंकरलाल प्रजापति (59) और नीरजकुमार रामसेवक प्रजापति (35) नामक वयक्ति बाइक से सोमवार के दिन सुबह 6 बजे के आसपास मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड से जा रहे थे।