शरजिल उस्मानी आकर चला गया, उद्धव कुछ नहीं कर पाए

मुंबई : शरजिल उस्मानी मामले में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आकर शरजिल चला भी गया, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कुछ नहीं कर सके। बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने महा विकास आघाडी सरकार पर आरोप लगाया कि हिंदुओं के भावनाओं को भड़काने वाले उस्मानी को इस सरकार ने आश्रय दे रखा है।
गौरतलब है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उस्मानी के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया था। उन्होंने सदन में कहा था कि शरजिल दुनिया में कहीं भी छिप जाए उसे पकड़कर लाएंगे। इधर, हाल ही में शरजिल महाराष्ट्र आकर चला गया और सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर फडणवीस ने कहा कि शरजिल पुणे पुलिस के सामने पेश होकर अपना जवाब दर्ज करा कर चला गया, लेकिन महा विकास आघाडी सरकार कुछ नहीं कर सकी।
उन्होंने कहा कि मूल शिकायत में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए शामिल था, लेकिन जानबूझ कर इसे एफआईआर से निकाल दिया गया, जबकि शरजिल के खिलाफ दर्ज एफआईआर में 295 ए और 153 कलम होनी चाहिए थी। न्याय व्यवस्था व सरकार के खिलाफ युद्ध की अपील के लिए 124 ए धारा भी लगनी चाहिए थी। फडणवीस ने मुख्यमंत्री ठाकरे से पूछा कि, आखिर सत्ता के लिए वे कितनों को बचाएंगे।
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजिल उस्मानी ने एल्गार परिषद में हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उस पर बीजेपी ने पुणे में एफआईआर दर्ज कराया था। उस पर ठाकरे सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने ठाकरे सरकार के कामकाज पर उंगली उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.