तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत पूर्व के आचोले रोड क्षेत्र में घर से लाखों के जेवरात सहित नकदी चोरी
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत पूर्व के आचोले रोड क्षेत्र में एक बन्द घर के रसोई घर की खिड़की तोड़कर लाखों नकदी सहित जेवरात चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के आचोले रोड स्थित न्यू संगम गगनबिहार काम्प्लेक्स निवासी रमेश धोन्डु हुंबरकर (40) नामक व्यक्ति घर मे ताला बंद करके किसी काम से बाहर गया था , 7 मार्च से 14 मार्च के दरम्यान अज्ञात चोरो ने किचन की खिड़की तोड़कर घर मे प्रवेश किया और जेवरात सहित नकदी चोरी कर फरार हो गए। उक्त घटना की शिकायत रमेश ने तुलिंज पुलिस में दर्ज कराया।