गोवंश से भरी गाड़िया जब्त,पुलिस ने 6 गो तस्करो पर, मामला किया दर्ज

वसई : पालघर जिले में गौ तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। लगातार गौ तस्कर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन सिलसिला थम नहीं रहा है।इसी कड़ी में विरार और नालासोपारा पुलिस गोवंशों को मुक्त करवाकर 6 गो तस्करो पर केस दर्ज किया है। मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खानीवड़े टोल नाके से एक टैम्पो को विरार पुलिस ने पकड़कर 4 गाय सहित 6 गोवंशों को मुक्त करवाया है। पुलिस आरोपी इजाज,उसेफ और सुलेमान पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। इसी तरह नालासोपारा पुलिस ने एक पिकअप को जप्त कर तीन गोवंशों को मुक्त करवाया। मामले में पुलिस आरोपी संतोष,आजिम और साजिद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.