महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर नालसोपारा पुर्व के संतोष भुवन स्थित शर्मावाड़ी, अशोक सिंह चॉल में बने नये शिवमंदिर

‘नर्मदेश्वर महादेव मंदिर’ की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न, निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

नालासोपारा। महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर नालासोपारा पुर्व के संतोष भुवन स्थित शर्मावाड़ी, अशोक सिंह चॉल में नये बने शिवमंदिर ‘नर्मदेश्वर महादेव मंदिर’ का भव्य प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ। इस अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा मंदिर स्थल से शुरू होकर क्षेत्र के शर्मावाड़ी, चौबे चॉल, धनंजय प्लॉट, भक्ति धाम और पेट्रोल पंप से होकर गुजरतेहुए वापस मंदिर स्थल पर आकर समाप्त हुई। सैकड़ों की तादाद में महिलायें सिर पर कलश सजाये हुए चल रही थी। भगवान शिव के जयकारों से पूरा माहौल शिवमय हो गया था। इस दौरान प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वसई विरार जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू), मनोज पाण्डेय, नागेन्द्र मिश्रा, विकास मिश्रा, पवन तिवारी, विजय शंकर तिवारी और भारी मात्रा में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.