होम क्वारंटीन हुए मरीज सावधान! तोड़ा होम क्वारंटीन का नियम तो बनेगा विडियो
मुंबई : होम क्वारंटीन हुए मरीज सावधान हो जाएं। अगर आप नियमों का उल्लंघन कर घूमने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं, तो यह जान लीजिए कि आप पर कैमरे से नजर रखी जा रही है। आपका विडियो बनाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। यह नया कदम बीएमसी ने उठाया है। इस विडियो को बनाने की जिम्मेदारी हर उन सोसायटी के लोगों पर सौंपी गई है, जहां कोरोना संक्रमित लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।
बता दें कि मुंबई में कोरोना वायरस ने फिर से तेजी से पैर पसारना शुरू किया है। इसके बावजूद होम क्वारंटीन हुए मरीज बाज नहीं आ रहे हैं। नियमों का उल्लंघन कर ये मरीज घूमने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। बीएमसी को समय-समय पर इसकी शिकायत भी मिलती रहती है। इसे रोकने के लिए अब बीएमसी ने और भी सख्त रुख अपनाया है।
बीएमसी के हर वॉर्ड ऑफिसरों ने सोसायटियों को पत्र लिखना शुरू कर दिया है, जिसमें कहा है कि यदि उनकी सोसायटी में कोई मरीज होम क्वारंटीन होने बावजूद बाहर घूमता नजर आता है, तो उसकी शिकायत संबंधित वॉर्ड को करें और साथ ही विडियो भी बना लें, ताकि लापरवाहों पर कड़ाई से कानूनी कार्रवाई करने में आसानी हो।
बीएमसी के अतिरिक्त मनपा आयुक्त सुरेश काकानी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिन में बीएमसी ने कई लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया है। इसीलिए, सभी वॉर्ड ऑफिसर को निर्देश दिया है कि वे सोसायटियों को पत्र लिखें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जानकारी मांगें। इतना ही नहीं, उल्लंघन करने वालों का विडियो भी बनाने की जिम्मेदारी वॉर्ड के जरिए सोसायटी के पदाधिकारियों को दी गई है। विडियो बनना एक प्रकार से सबूत का काम करेगा और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी होगी।