बेस्ट की बसों में भीड़ का फायदा उठाकर सहयात्री बनकर चुराते थे लोगों का मोबाइल
नवी मुंबई : बेस्ट की बसों में भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में तीन लोगों को वाशी ट्रैफिक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। इनके पास से चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वाशी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह बस से यात्रा करनेवाले यात्रियों के मोबाइल चोरी करता था। ट्रैफिक पुलिस ने चोरी के आरोप में नरेश कवाडी (18 वर्ष), चिना वेंकटेश कोशाला (24 वर्ष) और 15 वर्षीय नाबालिग लड़के को पकड़ा है। यह तीनों मूल रूप से आंध्र प्रदेश के निवासी हैं। मुंबई से नवी मुंबई की ओर आ रही एक बस में इन तीनों ने एक यात्री का फोन चोरी कर लिया।
वाशी खाड़ी ब्रिज पर बस के रुकते ही चोरों की यह टोली उतर कर भागने लगी। यात्रियों के शोर मचाने पर वाशी टोल नाके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल विजयकुमार तांबे, कुंडलिक गेंड, प्रकाश नायकवडी व अन्य पुलिस कर्मियों ने उनको पीछा करने के बाद पकड़ लिया। इनकी तलाशी लिए जाने पर उनके पास से चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद हुए। तीनों आरोपियों को वाशी पुलिस के हवाले कर दिया गया। वाशी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग लड़के को बालसुधार गृह भेजा गया है।