वसई विरार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच, नालासोपारा के कई क्षेत्रों में हो रही दूषित जलापूर्ति
नालासोपारा : वसई विरार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दूषित पानी की सप्लाई नागरिकों के सामने दोहरी मुसीबत साबित हो रही है। पिछले कई दिनों से नालासोपारा पश्चिम के समेल पाडा स्थित दर्जन भर सोसायटियों में रहने वाले लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है। नागरिकों की शिकायत के बाद भी मनपा का संबंधित विभाग इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।
जानकारी के अनुसार सूर्या डैम से वसई-विरार में पानी आपूर्ति करने वाली मुख्य पाइप लाइन का मरम्मत कार्य पिछले चार दिनों से शुरू है। इस वजह से नालासोपारा पश्चिम के समेलपाडा स्थित कुटीर, साकेत, लोटस, सेंचुरी, तृप्ति, कृष्णकुंज, श्रीजी आर्केड, रिलायबल व प्राइम सोसायटी में मटमैले पानी की सप्लाई हो रही है। नागरिकों का कहना है कि यह पानी को न तो पी सकते हैं और न ही कपड़े धो सकते हैं। गंदा पानी आने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। मजबूरन हमें टैंकर व मिनरल वॉटर खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी मनपा अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मरम्मत का कार्य चलेगा, तब तक ऐसा ही पानी मिलेगा।