वसई : माणिकपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत बदमाशों ने महिला को लूटा
वसई : माणिकपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत बाभोला नाके के पास एक 58 वर्षीय अधेड़ महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर बदमाश फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम के बाभोला नाका , अग्रवाल रेसीडेंसी निवासी मनीषा मंगेश नाटेकर (58) पैदल जा रही थी। वह सुयोगनगर के संगम सोसायटी के पास पहुंची। उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत महिला ने समीप के पुलिस स्टेशन में की। अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलसूत्र की कीमत 1 लाख 57 हजार 500 रुपये थी।