कल्याण पश्चिम के बेतुरकरपाड़ा में भतीजे ने की चाचा की हत्या
कल्याण : घर में घुसकर एक युवक ने अपने ही चाचा और चचेरे भाई के पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में चाचा की जान चली गयी जबकि चचेरा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया है। कल्याण पश्चिम के बेतुरकरपाड़ा में रविवार सुबह हर्षद ठाणगे खंजर लेकर चाचा के घर में घुसा और अपने चाचा नारायण ठाणगे की हत्या कर दी। हमले के वक्त बीच-बचाव करने आए चचेरे भाई दिनेश ठाणगे को भी खंजर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल दिनेश ठाणगे को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2012 में मृतक नारायण ठाणगे और उनके दो भाइयों ने अपनी जमीन एक बिल्डर को विकसित करने के लिए दिया था। करार के मुताबिक बिल्डर ने एक दुकान तीनों भाइयों को दिया था,जिसपर हत्यारोपी के पिता कुंडलीक ठाणगे ने अपना अधिकार जमा लिया था,जिसको लेकर मृतक नारायण ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। विवाद इसी को लेकर था। फिलहाल महात्मा फुले पुलिस ने हत्यारोपी हर्षद ठाणगे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।