मुंबई : स्टैंड अप कॉमेडियन राजीव निगम का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक

मुंबई : स्टैंड अप कॉमेडियन राजीव निगम ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई है। राजीव निगम ने अपनी शिकायत में कहा है कि फेसबुक और इन्स्टाग्राम अकाउंट्स को हैक किया गया और बाद में डिलीट कर दिया गया। राजीव निगम ने बताया, इन्हें 26 फरवरी को हैक किया गया था। मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मेरे अकाउंट्स से कुछ अजीब पोस्ट्स अपलोड किए जा रहे हैं। जब मैं अपने फेसबुक अकाउंट को नहीं एक्सेस कर पाया तो मैंने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। ऐसा लग रहा है जैसे हैकर ने इसे डिलीट कर दिया है। मेरे अकाउंट वेरिफाइड थे और उनपर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। हम लॉकडाउन में बहुत अच्छा काम कर रहे थे और आजकाल चल रही समस्याओं पर मेरे वीडियोज को लाखों लोग पसंद कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी हैकर्स का अटैक हुआ था, लेकिन बाद में वो इसे वापस पाने में कामयाब हो गए। पुलिस स्टेशन में इस शिकायत से जुड़े एक पुलिस ऑफिसर ने बताया, ये एक साइबर से जुड़ा मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.