परिवार को मीडिया से सचिन वझे की गिरफ्तारी की जानकारी मिली : भाई सुधर्म वझे
ठाणे : मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे के भाई ने रविवार को कहा कि जांच करने वालों ने परिवार को उनकी गिरफ्तारी के बारे में सूचना नहीं दी और उन्हें मीडिया से इस बारे में पता चला। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरे वाहन की बरामदगी के सिलसिले में एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार किया। सुधर्म वझे ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाई सचिन को मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा, जांचकर्ताओं ने परिवार को उनकी (सचिन) की गिरफ्तारी के बारे में नहीं बताया। परिवार को मीडिया से गिरफ्तारी के बारे में पता चला। जांचकर्ताओं ने परिवार से संपर्क नहीं किया।