मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सचिन वझे का समर्थन करने के लिए शिवसेना की आलोचना की
मुंबई : महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से विस्फोटकों से भरी कार मिलने के मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वझे का समर्थन करने के लिए शिवसेना की रविवार को आलोचना की। फडणवीस ने कहा कि यह उद्धव ठाकरे-नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार पर भी सवालिया निशान लगाता है, जो वझे को बचा रही है। राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी एक प्रवक्ता ने बताया था कि केंद्रीय एजेंसी ने 25 फरवरी को अंबानी के घर के पास कारमाइकल रोड पर विस्फोटकों से भरी कार को खड़ा करने में संलिप्तता के आरोप में शनिवार रात को वझे को गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, अगर पुलिस बल का कोई व्यक्ति इस तरीके से काम करता है, तो कानून व्यवस्था कैसे बनी रहेगी? राज्य सरकार द्वारा वझे को आश्रय दिया गया। अब एनआईए के पास सबूत हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। यह सिर्फ शुरुआत है तथा जांच के आगे बढ़ने पर और सूचनाएं सामने आएंगी। फडणवीस ने कहा कि वाजे बंबई उच्च न्यायालय के एक आदेश की वजह से 2004 से निलंबित था। उन्होंने कहा, लेकिन जब मैं मुख्यमंत्री था और गृह विभाग मेरे पास था तो, शिवसेना के मेरे सहयोगी चाहते थे कि वझे को बहाल किया जाए। मैंने महाधिवक्ता से सलाह ली, जिन्होंने कहा कि निलंबन खत्म करना उचित नहीं है। पिछले साल एमवाईए सरकार ने कोविड-19 के बीच पुलिस बल में अधिकारियों की कमी का हवाला देकर वझे को बहाल कर दिया। फडणवीस ने कहा कि वाजे को अपराध खुफिया इकाई में तैनात किया गया था जो अपराध शाखा का संवेदनशील और अहम अंग है। इसकी अगुवाई करने वाले निरीक्षक स्तर के अधिकारी का तबादला कर वझे को इसका जिम्मा दिया गया।