वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत व्यक्ति की मौत के मामले में ठेकेदार पर मामला दर्ज
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत पिछले दिनों एक 40 वर्षीय व्यक्ति की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने अकस्मात मृत्यु के तहत केस दर्ज किया था और संबंधित मामले की जांच में जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 11 मार्च को ठेकेदार की लापरवाही को लेकर कलम 304 (अ) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, जोगेंद्र रवि सदाय (40),खंडीपाडा कामन वसई में रहता था। बताया गया है कि,पिछले दिनों जोगेंद्र सर्वे नं.24,खंडीपाडा कामन वसई स्थित पानी की टँकी की साफ – सफाई कर रहा था। जहाँ उसकी पानी मे डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वालीव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और अकस्मात मृत्यु के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई थी।