भिवंडी शहर निजामपूरा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत से पुलिस ने अपहृत बच्ची को 24 घंटे में बचाया

भिवंडी : भिवंडी शहर निजामपूरा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत से एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची मंगलवार का अपहरण होने का मामला दर्ज कर लिया था। निजामपुरा पुलिस सहित इस प्रकरण की समांतर जांच करने वाली अपराध शाखा भिवंडी पथक को गुप्त सूचना द्वारा उक्त नाबालिग बच्ची को एक 19 वर्षीय युवक ने विवाह करने का लालच दिखाकर बहला फसलाकर अपने साथ ले जाने की पुष्टि होने के बाद तांत्रिक पद्धति से जांच करते हुए 24 घंंटे में अपहरण की गई 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची व अपहरणकर्ता 19 वर्षीय युवक आरोपी को हिरासत में लेकर बच्ची को सुरक्षित आजाद कराकर आगे की जांच व कार्रवाई करने के लिए निजामपुरा पुुुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.