मुंबई : सहायक पुलिस सचिन वझे का नागरिक सुविधा केन्द्र में तबादला

मुंबई : मुम्बई अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वझे का तबादला नागरिक सुविधा केन्द्र (सीएफसी) में कर दिया गया है। सीएफसी शहर पुलिस की एक इकाई है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। मनसुख हिरेन की मौत के मामले में वझे का नाम सामने आने के बाद उनका तबादला किया गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुम्बई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिला था। वह वाहन हिरेन का था। ठाणे में हिरेन का शव मिलने के बाद मामले में रहस्य और गहरा गया था। हिरेन की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने नवम्बर में वझे को अपनी कार दी थी, जिसे मुम्बई अपराध शाखा में तैनात रहे अधिकारी ने फरवरी के पहले सप्ताह में लौटाया था। सचिन वझे को बुधवार को अपराध खुफिया इकाई से हटा दिया गया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीएफसी वह इकाई है जो पासपोर्ट, विभिन्न लाइसेंस और अन्य जन संबंधित सेवाओं के लिए पुलिस की सहमति प्रदान करती है।
मामले की जांच कर रहे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इस सप्ताह की शुरुआत में वझे का बयान दर्ज किया था। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया था कि वझे ने मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार का उपयोग करने से इनकार किया है। वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को घोषणा की थी कि सचिन वझे को अपराध खुफिया इकाई से तब तक के लिए हटा दिया गया है जब तक कि ऑटोमोबाइल पार्ट्स के व्यवसायी मनसुख हिरेन की रहस्यमयी मौत की जांच पूरी नहीं हो जाती है। अधिकारियों ने बताया कि वझे को 2004 में ख्वाजा यूनुस की कथित तौर पर हिरासत में मौत के मामले में निलंबित भी किया गया था। 2020 में उनकी सेवाएं बहाल की गई और वह मुम्बई अपराध शाखा की सीआईयू इकाई का नेतृत्व कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.