नालासोपारा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार का अभाव, टीकाकरण केंद्र पर वरिष्ठ नागरिक की मौत

मुंबई : नालासोपारा स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए गए वसई विरार मनपा के ६३ वर्षीय वरिष्ठ नागरिक की मौत हो गई। मनपा चिकित्सक ने बताया कि ज्यादा गर्मी के कारण चक्कर आने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। वहां उपस्थित नागरिकों ने आरोप लगाया है कि केंद्र में एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण उनका इलाज सही समय पर नहीं होने के कारण उनकी असामयिक मृत्यु हो गई।
नालासोपारा के पश्चिम क्षेत्र के पाटनकर निवासी हरीशभाई पांचाल (६३) शुक्रवार को सुबह लगभग १० बजे उसी क्षेत्र में मनपा के टीकाकरण केंद्र पर गए थे। वे अपना नाम दर्ज कराने के लिए लाइन में खड़े थे, उन्हें अचानक चक्कर आया और नीचे गिर गए। उन्हें पास के मनपा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उस समय पांचाल के साथ कतार में खड़े नागरिकों ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर कोई भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी जो एंबुलेंस थी भी वह डॉक्टरों को लाने के लिए थी। उसमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी इसलिए एंबुलेंस चालक ने मरीज को ले जाने से मना कर दिया। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता निमेश वसा ने मध्यस्थता की और पांचाल को एंबुलेंस में ले जाने के लिए मजबूर किया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही पांचाल ने दम तोड़ दिया। वसा ने यह भी आरोप लगाया कि टीकाकरण केंद्र पर कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इस केंद्र में कम-से-कम बुनियादी सुविधाएं होतीं तो पांचाल की जान बच जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published.