एफडब्ल्यूआईसीई ने दुर्घटना पर एफआईआर की चेतावनी दी
मुंबई : फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने फेडरेशन के कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सावधान इंडिया शो के हादसे के बाद निर्माताओं और चैनल को चेतावनी दी है। फेडरेशन के प्रेसीडेंट बी. एम. तिवारी ने बताया कि फिल्म और टीवी शो की शूटिंग से जुडे मंथली वर्करों के लिए एक महीने में चार अवकाश होना जरूरी है अगर किसी चैनल या प्रोड्युसर ने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ सक्त एक्शन लिया जाएगा।
वही सावधान इंडिया शो के असिस्टंेट आर्ट डायरेक्टर प्रमोद कोलेकर की दुर्घटना में हुई मौत के बाद फेडरेशन ने निर्णय लिया है कि दोबारा इस तरह की घटना भविष्य में वर्करों के साथ हुई तो कंपसेशन के अलावा प्रोड्युसर और इस चैनल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी हमारे वर्कर उस प्रोड्यूसर और चैनल से असहयोग करेंगे। फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज की पहल पर सावधान इंडिया शो के मृत असिस्टंट आर्ट डायरेक्टर प्रमोद कालेकर के परिजन को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रोड्यूसर ने की थी और चैनल ने फेडरेशन के पत्र को गंभीरता से लेते हुए इस शो की शूटिंग 15 दिन के लिए बंद करते हुए साफ कहा कि जब तक इस मुद्दे को क्लीयर नहीं कराया जाता इस शो की शूटिंग नहीं होगी। पत्रकार वार्ता में जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, मुख्य सलाहकार शरद शेलार ने संबोधित किया। इस अवसर पर वर्करों के लिए पौष्टिक आहार और शुद्ध पानी के अलावा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेसींग सेनेटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराने की बात रखी। फेडरेशन ने वर्करों के लिए जल्द ही सस्ते घर निर्माण कर 465 स्वायर फूट के फ्लैट उपलब्ध कराने की योजना के बारे में विस्तार से बताया।