पालघर में छात्रों सहित 72 लोग कोरोना पॉजिटिव
पालघर : जव्हार परिक्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों,शिक्षकों, स्कूल के कर्मचारियों सहित कुल 72 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया। समाचार मिलते ही लोगों की बेचैनी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है। मिली जानकारी के अनुसार जव्हार तालुका के हिरडपाडा सरकारी आश्रम स्कूल के कई बच्चों को एक साथ खांसी बुखार आने के बाद जब उनकी जांच की गई तो कुल 37 विद्यार्थी, 3 शिक्षक व आदिवासी विकास विभाग के विनवल में स्थित सरकारी केंद्रीय कैंटीन में काम करने वाले 16 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाया गया।