मुंबई पुलिस ने कहा, तिहाड़ इलाके में बना था जैश-उल-हिंद का टेलीग्राम चैनल
मुंबई: महाराष्ट्र में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक एसयूवी में विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाले जैश-उल-हिंद संगठन का टेलीग्राम’ चैनल दिल्ली के ”तिहाड़ इलाके में” बनाया गया. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक निजी साइबर एजेंसी की मदद से उस फोन का लोकेशन पता किया, जिस पर टेलीग्राम का चैनल बनाया गया था. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि फोन का लोकेशन दिल्ली की तिहाड़ जेल के पास है.
गौरतलब है कि 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटक से लदी एक एसयूवी मिली थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 26 फरवरी को टेलीग्राम ऐप पर चैनल शुरू किया गया और मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटक से लदी कार पार्क करने के लिए जिम्मेदारी लेने वाला संदेश 27 फरवरी की रात को ऐप पर पोस्ट किया गया.