भिवंडी में अवारा कुत्तों का आतंक, लड़की को काटकर किया घायल
भिवंडी : भिवंडी में अवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के नूरीनगर क्षेत्र में अपने घर के सामने ही खेल रही 3 वर्षीय एक मासूम बच्ची को एक अवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया । जिसे उपचार के लिए आईजीएम उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल में भेज दिया गया है। बतादें कि कुत्ते के काटने पर लड़की के शोर मचाए जाने के बाद जब तक स्थानीय लोग दौड़कर कुत्ते को भगाए, तब तक वह मासूम लड़की के मुंह पर चार जगह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इससे पहले भी मैदान में खेल रहे यहां के चार-पांच बच्चों को आवारा कुत्तों के झुंड ने काटकर घायल कर दिया था ।