पालघर : सरावली इलाके में पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

पालघर : बोईसर शहर परिक्षेत्र के सरावली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां महेंद्र यादव नामक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी ट्रेन के नीचे कटकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नावड़कर ने बताया कि पति का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध था जिसको लेकर पति- पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। मंगलवार की देर रात पति ने पहले पत्नी की हत्या की फिर खुद भी ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.