नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत साई बाबा मंदिर की दानपेटी से चोरी
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत एव्हर साइन सिटी इलाके में मंदिर की दानपेटी से हजारों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार वसई पूर्व के एवर साइन सिटी स्थित श्री साई बाबा मंदिर की दानपेटी तोड़कर अज्ञात चोर 3 हजार 5 सौ रुपए चोरी कर फरार हो गए।