कोविड-१९ की वजह से सभी सादगी से मनाएं महाशिवरात्रि
मुंबई : कोविड-१९ की वजह से सभी धार्मिक त्योहारों, समारोहों और कार्यक्रमों को इस वर्ष बहुत ही सादगी से मनाया जा रहा है। कोरोना का प्रकोप अभी भी कम नहीं हुआ है और राज्य के साथ-साथ बड़े शहरों में मरीजों की संख्या फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है इसलिए महाशिवरात्रि का त्योहार सादगी से मनाना आवश्यक है। इस संदर्भ में गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी की है।
गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक महाशिवरात्रि को भारत में प्रमुख पवित्र त्योहारों में से एक बड़ा त्योहार माना जाता है। देशभर के हिंदू महाशिवरात्रि को बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं। १२ ज्योतिर्लिंगों में से महाराष्ट्र के भीमाशंकर, परली-वैजनाथ, त्र्यंबकेश्वर, औंधा नागनाथ और घृष्णेश्वर मंदिर समेत अन्य स्थानों पर शिवभक्त हर साल दर्शन के लिए आते हैं, जिससे भारी पैमाने पर भीड़ होती है। लेकिन इस साल कोविड-१९ की संक्रामक स्थिति को देखते हुए महाशिवरात्रि पर्व को बहुत ही सादगी से मनाया जाना आवश्यक है। तदनुसार सभी मंदिर ट्रस्टियों/प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है कि मंदिर में देवदर्शन के लिए भीड़ न हो और सामाजिक दूरी का पालन कड़ाई से किया जाए। इस वर्ष कोविड-१९ की संक्रामक स्थिति को देखते हुए भक्तों को घर पर ही पूजा करनी चाहिए, जिसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गैर सरकारी संगठनों की मदद से प्रशासन को उपाय योजना व सार्वजनिक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। शिव मंदिर में एक बार में केवल ५० भक्त ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दर्शन कर सकते हैं, इसके लिए व्यवस्थापक को उपाय योजना करनी होगी। मंदिर प्रबंधन को आस-पास के क्षेत्र में कीटाणुशोधन प्रणाली की व्यवस्था, सामाजिक दूरी और स्वच्छता नियमों (मास्क, सैनिटाइजर, आदि) के पालन पर विशेष ध्यान देना होगा।