कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रतिबंध लागू

कल्याण : कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मनपा प्रशासन द्वारा कुछ प्रतिबंध लागू किए गए हैं जो गुरुवार से प्रभावी होंगे। इसमें दुकानदारों, मास्क का पालन न करने वालों, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अति आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी वहीं शनिवार व रविवार को पी 1 व पी 2 पद्धति से दुकानें संचालित होंगी। वड़ा पाव व चायनीज की दुकानों पर ज्यादा नियमों का उल्लंघन हो रहा है जिसके कारण वह भी कड़ाई से 7 बजे तक ही संचालित होंगी तथा सब्जी मार्केट भी 50 प्रतिशत क्षमता से शुरू होंगी। विवाह आदि समारोहों पर कड़ी निगरानी होगी तथा दोषी पाए जाने पर फौजदारी का मामला दर्ज होगा। बार तथा रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुलेंगे और साप्ताहिक लगने वाली बाजारों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। होम आइसोलेशन के मरीज अगर बाहर घूमते पाए जाएंगे तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। राजनैतिक, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों को अनुमति नही दी जाएगी। रिक्शा दो से ज्यादा यात्रियों को ले जाने की अनुमति नही होगी। मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि नियमों का पालन कर मनपा को सहयोग करें। मनपा के स्थायी समिति सभागृह में आयुक्त ने डॉक्टरों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा कैसे इस बीमारी से लड़ाई लड़ी जाए इस पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.