वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत टाकी साफ करते समय व्यक्ति की डूबने से मौत

वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 35 वर्षीय शख्स की टाकी के पानी में डूबने से मौत होने की घटना घटी है। पुलिस ने इस मामले में एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार,8 मार्च को सुबह जोगेंद्र उर्फ आन्ना सदाय (35) कामन,नायगांव पूर्व में एम्पायर कंपनी के साइट पर पानी टाकी साफ करने पानी मे उतरा,और पानी मे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भी भेज दिया है। वहीं पुलिस ने एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.