पालघर : व्यापारी से 25 लाख रुपए लूटने के मामले में नौ लोग गिरफ्तार

पालघर : चार मार्च (भाषा) पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर में एक व्यापारी से 25 लाख रुपए लूटने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि जयपुर के रहने वाले व्यक्ति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कोविड-19 की रोकथाम में इस्तेमाल होने वाले मास्क और सैनेटाइजर जैसी सामग्रियां खरीदने एवं बेचने वाली एक कंपनी शुरू की थी।
पुलिस निरीक्षक प्रमोद बधक ने बुधवार को बताया कि उक्त व्यक्ति 26 फरवरी को कुछ सामान खरीदने के लिए जयपुर से मुंबई जा रहा था, तभी पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोगों ने उसकी कार को यहां वसई इलाके में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रोक लिया। अधिकारी ने बताया कि वे व्यापारी को एक सुनसान जगह लेकर गए, जहां उन्होंने उससे कथित रूप से 25 लाख रुपए लूट लिए।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 395 (डकैती) के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद और विभिन्न जानकारियों के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी पड़ोसी ठाणे जिले के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.