पालघर : लाखों के प्रतिबंधित तम्बाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार

पालघर : जिले की कासा पुलिस ने बीते बुधवार की सुबह चारोटी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे लाइन होटल शेरे ए पंजाब पर संदिग्ध वाहनों के तलाशी के दौरान एक कंटेनर बॉडी ट्रक की तालाशी में गुजरात की ओर से लाये जा रहे महाराष्ट्र में बोरियों में भरें लाखों रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू के साथ दिल्ली के मुबारकपुर निवासी आरोपी ( 59 ) को गिरफ्तार किया। प्राप्त समाचार के अनुसार कासा थाने के प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी समेत गस्ती दल रोज की भांति राजमार्ग एवं आसपास के लाइन होटलों पर खड़े संदिग्ध वाहनों की निगरानी में था, इसी बीच कंटेनर युक्त ट्रक पर उनकी नजर पड़ी तो कंटेनर की जांच के दौरान उसके अंदर बोरियों में भरा हुआ भोला पीला रंग का तंबाकू, केशरवानी भोला छाप तंबाकू बॉक्स, बाबा ब्लैक डीलक्स टोबैको (जिसकी कीमत 8 लाख 86 हजार 500 रुपये बताई जा रही है) के साथ अवैध व्यापार में शामिल कंटेनर ट्रक कीमत 11,00,000 रुपये कुल माल 19,83,500 सहित आरोपी को गिरफ्तार किया। कासा पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 47/2021 भादंवि की धारा 328,272,273,188 तथा अन्न सुरक्षा व मानक कानून 2006 के विभिन्न धाराओं में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.