नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत मयूरा बार के सामने बदमाशों ने महिला के गले से मंगलसूत्र छीना

नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत मयूरा बार के सामने राहगीर महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात शख्स फरार हो गए। तुलिंज पुलिस ने दोनों अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मुम्बई शहर के दादर स्थित प्रभादेवी क्षेत्र की रहनेवाली करुणा घोरपड़े (48) नामक अधेड़ महिला घटना के दिन नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में पैदल चलते हुए आचोले रोड की तरफ जा रही थी। वह जैसे ही मयूरा बार के पास पहुंची उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अज्ञात शख्स आए और महिला के गले से जबरन मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत महिला ने समीप के तुलिंज पुलिस स्टेशन में जाकर की। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि मंगलसूत्र की कीमत एक लाख 12 हजार 500 रुपये थी। महिला की शिकायत व बयान के आधार पर पुलिस दोनों अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.