मीरा भाईंदर : नवनियुक्त मनपा आयुक्त ने किया अस्पताल का दौरा
भाईंदर : मीरा भाईंदर मनपा के नवनियुक्त आयुक्त दिलीप ढोले ने भाईंदर स्थित पं. भीमचंद जोशी टेम्बा अस्पताल का दौरा किया। दो दिन पहले मीरा भाईंदर मनपा में आयुक्त पद पर आए दिलीप ढोले मनपा महापौर ज्योत्सना हसनाले के साथ उपरोक्त अस्पताल में ज्येष्ठ नागरिकों को कोरोना के लग रहे टीके में लोगों को सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह दौरा किया। मीरा भाईंदर मनपा महापौर ज्योत्सना हसनाले ने बताया कि पं. भीमचंद जोशी टेम्बा अस्पताल में जेष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है उसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से तीन रूम में दूरी बनाकर रखा जा रहा है। आगे महापौर ने कहा कि कोरोना से बचना है तो वैक्सीन प्रयोग करना है और मीरा भाईंदर शहर को कोरोना मुक्त करना है। आयुक्त, महापौर के साथ-साथ स्थानीय नगरसेवकों ने भी उपरोक्त अस्पताल का दौरा किया।