भाईंदर में एक 24 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार
भाईंदर : भाईंदर में एक 24 वर्षीय युवक को अनियंत्रित भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार यह घटना भाईंदर (पूर्व) में इंदिरा नगर के पास एक खुले मैदान में शनिवार दोपहर ढाई बजे घटी। सूरजभान प्रकाश सोनी (24) नामक युवक इलाके में घूम रहा था। स्थानीय युवाओं से जुड़े समूह ने उन्हें चोर समझ लिया और उन पर एक हिंसक हमला किया। मौके से भागते हुए उसे जमीन पर पटक दिया। इस दौरान सूरजभान की मौत हो गई। सूरजभान पर जानलेवा हमले के बाद भीड़ ने चोर होने के संदेह में एक अन्य युवक की भी पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलने के बाद नवघर पुलिस कार्रवाई में जुट गई और जांच के बाद चार स्थानीय युवकों को हमले में शामिल होने के लिए पकड़ लिया गया। मृतक मुंबई का निवासी बताया जाता है और पुलिस इलाके में उसकी मौजूदगी की वजह की जांच कर रही है।