कल्याण में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
कल्याण : गुजरात से कल्याण में गांजा की तस्करी करने वाले 27 वर्षीय युवक को महात्मा फुले पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है। गांजा तस्कर की पहचान विजय सु पटेल के रूप में हुई और उसके पास से 100 किलोग्राम गांजा जिसकी बाजार में कुल कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है। महात्मा फुले पुलिस को सूचना मिली कि गुजरात से गांजा लेकर कल्याण पश्चिम बिरला कॉलेज ,इंद्रानगर के शौचालय के पीछे एक युवक आने वाला है। इस सूचना के आधार पर गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे के दरम्यान पुलिस ने उक्त पते पर जाल बिछाया और कुछ देर बाद क्वालिस गाड़ी से विजय आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने विजय पटेल को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 98.940 किलोग्राम गांजा जिसकी बाजार में कुल कीमत 14 लाख 84 हजार 100 रुपये है।