पालघर : वृद्धाश्रम व गौशाला में आग लगी

पालघर : श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई द्वारा संचालित माता-पिता सेवाश्रम और माधव भारत गौशाला वासरोली मासवन पालघर पूर्व में कुछ अवांछित तत्वों ने 12 बजे के करीब आग लगा दी । तेज गर्मी व हवा के कारण आग बेकाबू होने के कारण आश्रम के काफी पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। संस्था के संस्थापक की सूझबूझ से व बोईसर अग्निशमन के जवानों द्वारा समय पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया। इस आगजनी में किसी तरह के जान माल का नुक़सान नहीं हुआ लेकिन बड़ी मात्रा में बहुमूल्य पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए। दो साल पूर्व भी इसी तरह शरारती तत्वों ने आग लगाई थी व गौशाला की वॉटर पंप, सी.सी. टीवी कैमरा,पानी के बड़े टैंक,स्टील के मोटे पाइप भी चोरी हुए थे। योगीराज को कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है जिसके लिए उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार भी लगाई हैं। बोईसर अग्निशमन के उल्लास लब्धे,चालक लक्षण घोटकर,मनीष सावंत,प्रमोद सावंत,महेश कोल्ते की मेहनत से जानमाल का खतरा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.