नालासोपारा : शातिर बदमाश गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लाखों का माल जब्त किया है इसके साथ ही पुलिस ने 6 मामलों का खुलासा भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के सन्तोषभुवन निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति से 25 फरवरी को जबरन मोबाईल छीनकर बाइकर्स फरार हो गया था । उक्त मामले में तुलिंज पुलिस अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ धारा 392,34 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई थी। आए दिन शहर में बढ़ रही छिनैती , लूटपाट , चोरी आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मीरा -भाईंदर -वसई- विरार पुलिस आयुक्तालय परिमंडल -3 के डीसीपी प्रशांत वांघुडे के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कांबले के मार्गदर्शन में डिटेक्शन ब्रांच के एपीआई सन्देश पालांडे व पीएसआई ज्ञानेश्वर कोकाटे आदि की टीम ने तकनीकी जांच पड़ताल के बाद सोनू ओमप्रकाश जायसवाल (22) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए कुल 6 छिनैती मामलों का खुलासा किया। पुलिस टीम ने उसके पास से जांच पड़ताल के दौरान 2 लैपटॉप ,27 मोबाईल, एक एलसी डीटीवी सहित एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत 2 लाख 80 हजार 500 रुपये आंकी गई हैं। फिलहाल सम्बंधित मामले में पुलिस गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।