नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत इलाके में नाबालिग से छेड़छाड़ 3 पर मामला दर्ज
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत इलाके में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार वसई तालुका की रहनेवाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया। दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता से आरोपी शख्स ने फेसबुक व सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की । जिसके बाद आरोपी क्र. 1- 2 ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की । इसके साथ ही आरोपी क्र. -3 ने पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता की शिकायत व बयान के आधार पर पुलिस आरोपी संदेश, सिद्धेश और सचिन के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सम्बंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।