४,००० स्टेशनों पर शुरू हुई हाई स्पीड प्री-पेड वाई-फाई सेवा
मुंबई : स्टेशनों पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा पाने के लिए यात्रियों को अब इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारतीय रेलवे प्री-पेड वाई-फाई सर्विस मुंबई के लोकल स्टेशनों सहित देशभर के ४ हजार स्टेशनों पर शुरू की जा रही है। इससे पहले रेलवे ने गूगल के माध्यम से सभी स्टेशनों पर प्रâी इंटरनेट की सुविधा दी थी। इसमें यूजर को आधे घंटे तक हाई स्पीड इंटरनेट मिलता था, इसके बाद स्पीड कम हो जाती थी।
रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई ऑन करने के बाद रेलटेल के नेटवर्क में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। इसके बाद ओटीपी प्राप्त होता है, जिसे फीड करने के बाद सुविधा शुरू हो जाती है। इसी पेज पर डाटा एक्सेस करने के अलग-अलग प्लान भी दिए हुए होते हैं।
अभी यूजर को पहले की तरह रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। पहले आधे घंटे तक वन एमबीपीएस की स्पीड से सर्विस मिलेगी। इसके बाद यूजर डाटा खरीद सकता है। रेलटेल के प्रवक्ता का कहना है। देशभर के ४ हजार स्टेशनों पर प्री-पेड इंटरनेट सुविधा लॉन्च हो चुकी है। यूजर को बहुत कम दाम पर ३४ एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी। इसके लिए जीएसटी अलग से चुकानी होगी, वहीं इसका भुगतान ऑनलाइन होगा।
रेलटेल के डायरेक्टर पुनीत चावला के अनुसार इस प्री-पेड वाई-फाई सुविधा का २० स्टेशनों पर ट्रायल किया गया। इससे मिली रिपोर्ट के आधार पर देशभर में ४,००० स्टेशनों पर इसकी सुविधा शुरू की गई है। इसी वित्तीय वर्ष में सभी रेलवे स्टेशनों पर इस सुविधा को शुरू करने की कोशिश है।