पालघर : कंपनी में आग लगने से तीन मजदूर झुलसे
पालघर : जिले के बोईसर शहर परिक्षेत्र के तारापुर औद्योगिक विकास केन्द्र की सियाराम सिल्क कंपनी में अचानक लगी आग से तीन कामगार झुलस गये। मिली जानकारी के अनुसार बोईसर तारापुर एमआईडीसी में स्मिथ कपड़ा बनाने वाली सियाराम सिल्क नामक नामक कंपनी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कंपनी के एक हिस्से में अचानक आग लग गयी। कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची बोईसर की दो दमकल गाड़ियों ने समय रहते हुए इस आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना टल गयी। इस आगजनी में तीन लोग करीब 25 प्रतिशत झुलस गये है। बोईसर के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे का कहना है कि यह आग इस कंपनी में कपड़ा इस्त्री करने वाले विभाग में लगी थी, उसे समय रहते हुए काबू में कर लिया गया तीनों झुलसे हुए मजदूरों की हालत ठीक बताई जा रही है।