तुलिंज पुलिस अंतर्गत पूर्व के शिर्डीनगर क्षेत्र में पति ने की पत्नी की हत्या
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस अंतर्गत पूर्व के शिर्डीनगर क्षेत्र में एक सरफिरे व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के शिर्डीनगर स्थित तथास्तु वेल्फेयर सोसायटी का रहनेवाली वनिता रुपेश मोरे (30) अपने पति के साथ रहती थी। बुधवार की रात 10 बजे के आसपास किसी कारण उसके पति रूपेश श्यामराव मोरे (35) ने लोहे के हथौड़ा से पत्नी वनिता के ऊपर हमला कर दिया। इस हादसे में उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचकर तुलिंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है।