पालघर : रिक्शा चालक हत्याकांड का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

पालघर : मनोर पुलिस स्टेशन परिक्षेत्र में रिक्शा चालक पुंडालिक पाटिल की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पत्रकार परिषद में पुलिस ने बताया कि हत्या में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी विकास वसंत पष्टे (30) के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। दोनो ही वसई पुलिस स्टेशन में तैनात थे। पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे ने बताया कि रिक्शा चालक की पत्नी वसई पुलिस स्टेशन में तैनात थी। पालघर में तैनाती के दौरान उसके एक अन्य पुलिसकर्मी से प्रेम सबंध थे, लेकिन जब यह बात उसके पति को पता चली तो उसने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों ने उसे रास्ते से हटाने के लिये तीन भाड़े के हत्यारों को उसकी हत्या की सुपारी दे दी। मामले में दो मुख्य आरोपियों सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। भाड़े के हत्यारों में एक सुरक्षा गार्ड और दो इलै्ट्रिरशियन शामिल है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रिक्शा चालक पुंडालिक पाटिल का भरोसा जीतने के लिये उसका रिक्शा दो बार पहले किराये पर लिया था। 17 फरवरी को घटना को अंजाम देने के लिए स्वप्निल मार्तंड गोवारी,अविनाश कमलाकर भोईर,विशाल दशरथ पाटील ने रिक्शा चालक पुंडालिक पाटिल को मनोर चलने के लिए एक बार फिर उसका रिक्शा किराये पर लिया। तीनो ने मौका देखकर ढेकाले इलाके में उसके सिर पर रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये। मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर स्थित ढेकाले इलाके में बीते 18 फरवरी को तड़के एक ऑटो-रिक्शा चालक का शव उसी के वाहन में बरामद हुआ था। जिसकी पहचान पुंडालिक पाटिल के रूप में की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.