मुंबई : पुरानी रंजिश में हत्या,4 गिरफ्तार
मुंबई : बुधवार की रात को भांडुप के तुलशेत पाड़ा में एक पुराने झगड़े में चार पड़ोसियों द्वारा एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान समीर अशोक पवार (32,तुलशेत पाड़ा, भांडुप निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में प्रवीण वानखेड़े (35), विश्वजीत ब्राह्मणे (31), पवन ब्राह्मणे (27) और अभिजीत ब्राह्मणे (21) को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि समीर के भाई कुशाल का ब्राह्मणे परिवार की एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे। ब्राह्मणे परिवार को यह मंजूर नहीं था और ब्राह्मणे परिवार ने युवती की शादी दूसरी जगह कर दी, लेकिन पिछले पांच से छह वर्षों से पवार परिवार और ब्राह्मणे परिवार के बीच बहुत तनाव था । ब्राह्मणे परिवार को लगा कि इस मामले ने उन्हें विवाद में डाल दिया है।