रंग लाया F.W.I.C.E. का अथक प्रयास
सड़क दुर्घटना में मृत कॉस्ट्यूम डिजाइनर के परिजन को मिला, 20 लाख की मदद
मुंबई : 20लाख की मदद …फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज के अथक प्रयासों की बदौलत एसोसिएशन आॅफ सिने एंड टीवी आर्ट डायरेक्टर्स & कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स के सदस्य स्वर्गीय श्री प्रमोद कालेकर जी की धर्मपत्नी सविता प्रमोद कालेकर जी को २० लाख रुपयों का सहायता राशि मुहैया कराया गया। जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी को शूटिंग से घर जाते हुए रोड एक्सीडेंट में ‘सावधान इंडिया’ टीवी शो के सहायक कला निर्देशक प्रमोद कालेकर की मृत्यु हो गई थी। उनके साथ एक और व्यक्ति भी था जिसे गंभीर चोटें आईं। बताया गया कि प्रमोद लगातार सेट पर पिछले कई दिन से ही काम कर रहे थे और ज्यादा देर तक लगातार काम करने की वजह से उनका संतुलन ठीक नहीं रहा था। दुर्घटना में एक दूसरा व्यक्ति जो यूनिट का एक अन्य सदस्य था, वह पीछे की सीट पर बैठा था और घायल हो गया था जिसका उपचार चल रहा है। फेडरेशन ने इस हादसे पर दुख जताया और तमाम प्रयास करके और प्रोड्यूसर पर दबाव बनाकर प्रमोद की पत्नी सविता कालेकर को 20 लाख रुपये कीआर्थिक मुहैया कराई है। निमार्ता के ऊपर फेडरेशन ने ये भी जिम्मेदारी रखी है कि अगर बीमा कंपनी सड़क दुर्घटना की बीमा रकम प्रमोद के घरवालों को नहीं देती है, तो ये रकम भी शो के प्रोड्यूसर को ही देनी होगी। गौरतलब है कि इन दिनों निमार्ताओं के ऊपर इन दिनों अपने प्रोजेक्ट पूरे करने कोलेकर अतिरिक्त दबाव है जिसके चलते शूटिंग के घंटे बढ़ाए जा रहे हैं। इμटडा ने भी अपने सदस्यों को भेजी नोटिस में ये बात मानी है और कहा है कि लगातार 18- 20 घंटे काम करने से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक थकान होती है बल्कि ये मानवीय अधिकारों का उल्लंघन भी है। पत्र में कहा गया है कि एफडब्ल्यूआईसीई इस बारे में फिल्म निमार्ताओं से बात कर रही और जो निमार्ता अपने कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्य का दबाव बना रहे हैं।