कोर्ट में हाजिर नहीं हुई कंगना रनौत तो वारंट हुआ जारी
जावेद अख्तर ने किया है मुकदमा दायर, अंधेरी कोर्ट में चल रहा है मामला
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, वे फिल्मों से ज्यादा अपनी बातों के लिए जानी जाती हैं। हृतिक रोशन ई-मेल विवाद का मामला ठंडा नहीं हुआ तब तक वह जावेद अख्तर मानहानि मामले में फंसती जा रही हैं। बॉलीवुड कलाकार जावेद अख्तर मानहानि मामले में सोमवार को उन्हें अंधेरी कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन वे हाजिर नहीं हो पार्इं। समन भेजने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर अंधेरी कोर्ट ने कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया है, जिसके बाद लोगों में चर्चा शुरू हो गई कि ये वारंटेड कंगना हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट के वारंट जारी करने के आदेश के बाद कंगना के वकील ने आदेश को चुनौती देते हुए मुंबई हाई कोर्ट में अपील करने की बात कही है। इस मामले की अगली सुनवाई २६ मार्च को होनी है। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर पर कई तरह के आरोप लगाए थे। कंगना के मुताबिक जावेद अख्तर बॉलीवुड में गुटबाजी करते हैं। इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था।
बॉलीवुड में जहर घोलने का आरोप
जावेद अख्तर मानहानि के बाद कंगना पर एक और मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उन पर बॉलीवुड पर जहर घोलने का आरोप लगाया है। इसी सिलसिले में बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली के साथ पूछताछ की। कंगना पर आरोप है कि वे बॉलीवुड में एक समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रही हैं। वे सोशल मीडिया पर कुछ कलाकारों पर बेबुनियाद आरोप लगा रही थीं, ऐसा आरोप कंगना पर लगाया गया है। बांद्रा पुलिस फिर से कंगना और उनकी बहन से पूछताछ कर सकती है।
सीआईयू कंगना को भेजेगी समन
क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) ने हृतिक रोशन का बयान दर्ज कर लिया है। सीआईयू सूत्रों के मुताबिक कंगना रनौत को ई-मेल विवाद में पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। बता दें कि हृतिक ने आरोप लगाया है कि कंगना ने उन्हें अश्लील ई-मेल भेजे हैं, वहीं कंगना ने इन आरोपों से इंकार किया है।