नालासोपारा में सुबह और शाम को हुआ मर्डर

सुबह एक सुरक्षा रक्षक की हत्या, शाम को ऑटो चालक का मर्डर

वसई : नालासोपारा शहर पर कल ४:३० बजे का ग्रहण लग गया था। सोमवार सुबह ४:३० बजे हत्या का मामला सुलझा भी नहीं था कि शाम ४:३० बजे एक दूसरी हत्या हो गई। सुबह एक सुरक्षा रक्षक की हत्या कर दी गई जबकि शाम में ४:३० बजे एक ऑटो चालक का मर्डर कर दिया गया। इस दोहरी हत्या से शहर में दहशत पैâल गई है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर शहर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नालासोपारा यूपी नाका के पास रहनेवाले किशन शुक्ल रिक्शा चालक थे। ऑटोरिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। किशन किसी सवारी को लेकर बिलालपाड़ा आया था। जब रिक्शा चालक ने किराया मांगा तो अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी किशन का मोबाइल और पैसे लेकर भागने लगा। हालांकि जख्मी हालत में किशन ने आरोपी का पीछा किया, परंतु खून बहने के कारण सड़क पर बेहोश होकर गिर गया। स्थानीय निवासियों ने किशन को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने वसई-विरार मनपा के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। हालांकि जख्मी किशन ने मनपा अस्पताल में पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश कर रही है। तुलिंज पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले ने बताया कि सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था। हमले में व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना के आधार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.