नई मुंबई : तस्करी कर लाई गई विदेशी सिगरेट जब्त
नई मुंबई : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआर आई ) को खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 लाख से अधिक विदेशी सिगरेट जब्त किया है। जिसकी कीमत चार करोड़ से अधिक हो सकती है। डीआरआई के अनुसार ये सभी सिगरेट दुबई से लाई गईं है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी कर अवैध तरीके से लाया जा रहा था। डीआरआइ के अनुसार कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि नई मुंबई के जेएनपीटी में तस्करी कर लाई गई सिगरेट रखा गया है। जिसके बाद रविवार दोपहर डीआरआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की । इस दौरान उन्हें अलग- अलग बॉक्स में 21 लाख 60 हजार गुड़ंग गरम विदेशी सिगरेट बरामद किए गए। ये सिगरेट दुबई के रास्ते जेएनपीटी में लाई गई थी। विदेशी ब्रांड की सिगरेट युवा पसंद करते हैं और स्थानीय पान दुकानों द्वारा विश्वसनीय ग्राहकों को बेची जाती है।