कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करें -भाजपा सांसद कपिल पाटील

भिवंडी : भिवंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कपिल पाटील का 5 मार्च को जन्मदिन है। सांसद ने अपने जन्मदिन पर शुभकामना देने के लिए नागरिकों से उनसे मिलने के बजाय अपने परिसर के कोरोना योद्धाओं के घर जाकर उनका सम्मान करके शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया है। सांसद के जन्मदिन के अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक क्षेत्रों सहित ठाणे, पालघर जिलों के विभिन्न व्यक्तियों सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं, इस वर्ष कोरोना के रोगियों की बढ़ती संख्या के कारण सांसद कपिल पाटील ने सार्वजनिक रूप से अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए उन्होंने अपने जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं, डॉक्टरों और नर्सों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पुलिस, मरीजों के सर्वेक्षण कार्यों में शामिल शिक्षकों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों के घर जाकर उनका सम्मान करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही जो कोरोना योद्धा आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ऐसे कोरोना योद्धाओं को जीवनावश्यक वस्तुएं देकर उनका गौरव बढ़ाने की बात कही है । कपिल पाटील ने कहा है कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना उनका सम्मान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.