मिठाई की दुकान से बडी़ मात्रा में दवा बरामद
पालघर : स्थानीय मिठाई की दुकान पर अन्न और औषधि विभाग (एफडीए) ने छापेमारी कर भारी मात्रा में दवाइयों का भंडार जब्त किया है। जिसके बाद अधिकारी दुकानदार से दवाएं मंगवाने और बेचने के संबंध में पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में लगे हुए हैंं। मिली जानकारी के अनुसार पालघर के कमला पार्क स्थित लक्ष्मी स्वीट एंड ड्रायफुट नामक मिठाई की दुकान पर छापेमारी के दौरान अन्न और औषधि विभाग की टीम को दुकान में रखी बिना लाइसेंस की दवाओं की खेप मिली। कार्यवाही के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। दुकान के मालिक ने कार्यवाही से इनकार किया है। कार्यवाही खाद्य एवं औषधि प्रशासन के ड्रग इंस्पेक्टर योगेंद्र पोल और ड्रग इंटेलिजेंस विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण हरद की टीम ने की है। ड्रग इंस्पेक्टर पोल ने कहा कि वे स्टॉक की जांच कर रहे हैं और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।