होटल में घुसकर कस्टमर को रिवॉल्वर की धाक दिखा रहा था, दांत से काटकर होटल स्टाफ ने बचाई जान
मुंबई : होटल में घुसकर वहां ठहरे एक कस्टमर को रिवॉल्वर की धाक दिखाकर उसे जबरन बाहर ले जाने की कोशिश एक बदमाश कर रहा था, तभी वहां होटल के दो स्टाफ ने पहुंचकर उससे भिड़ गए। एक ने रिवॉल्वर वाले हाथ को दांत से काट खाया। रिवॉल्वर गिर जाने के बाद उक्त बदमाश वहां से फरार होने में सफल हो गया है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बोरीवली पुलिस ने ३०७, ३२४, ३४, ५०४ सहित आर्म्स एक्ट ३ व २५ के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरीवली पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास डिवाइन नामक होटल है। बुधवार की सुबह सवा सात बजे के करीब वहां रिक्शाचालक बनकर दो लोग पहुंचे थे। रिसेप्शन काउंटर पर बैठे नौशाद बुरानिया को उन दोनों ने बताया कि देर रात उनके होटल में एक आदमी आया है। उससे पैसे लेने हैं। उसने उन दोनों को एक होटल स्टाफ के साथ दूसरी मंजिल पर स्थित रूम नंबर २१५ में भेज दिया। वहां तीन लोगों में से एक को पहचानने के बाद दोनों वापस चले गए। सुबह साढ़े सात बजे के करीब दो लोग फिर होटल में पहुंचे और रूम नंबर २१५ में जाने लगे। तब शक होने पर नौशाद ने उन्हें नीचे ही बैठने को कहा। कुछ समय बाद नजर बचाकर एक भागते हुए रूम नंबर २१५ में जा पहुंचा। पीछे से नौशाद और सलीम नामक स्टाफकर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि ऊपर आया बदमाश रिवॉल्वर के बल पर रूम में मौजूद तीन में से एक को खींचकर कहीं ले जाना चाहता था। नौशाद और सलीम बीच बचाव करने लगे, तब बदमाश ने रिवॉल्वर नौशाद पर तान दिया। मौका पाकर सलीम ने बदमाश को पीछे से पकड़ लिया और नौशाद ने रिवॉल्वर वाले हाथ को दांत से काट खाया। इस कारण रिवॉल्वर उसके हाथ से छूटकर गिर गया, तभी उक्त बदमाश अपने जैकेट में छिपाकर रखा चाकू निकाल लिया। पीछे से पकड़ रखे सलीम के हाथ और कंधे पर चाकू से घायल कर वह वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। बुधवार को घटित इस घटना में बोरीवली पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। होटल में ठहरा हुआ आदमी कौन है? इसको लेकर भी चुप्पी साध रखी है। होटल के स्टाफ भी इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।